फतुहा : सवारी गाड़ी चलाने की मांग, रेल मंडल की टीम ने किया सेफ्टी आडिट
सवारी गाड़ी चलाने की मांग
फतुहा। गुरुवार को मानव अधिकार मंच ने दानापुर मंडल में सभी सवारी गाड़ी को परिचालन करने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष रामयत्न यादव ने बताया कि इस आलोक में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक रेल सवारी गाड़ी को परिचालन करने के लिए पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं कराया गया तो इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि अधिकांश सवारी के लंबी अवधि से बंद रहने के कारण गरीब, मजदूर व छोटे व्यवसायियों के सामने भुखमरी व बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

रेल मंडल की टीम ने किया सेफ्टी आडिट
फतुहा। गुरुवार को दानापुर रेल मंडल से सीनियर डीएसओ एके आर्या के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम फतुहा स्टेशन पहुंची तथा रेल परिचालन को लेकर सेफ्टी आडिट किया। सेफ्टी आडिट का काम करीब चार घंटे चली। इस दौरान टीम ने पैनल रुम की बारीकियों से निरीक्षण किया। इस मौके पर रेल मंडल के सीनियर डीओएम मोहम्मद इम्तियाज आलम के साथ साथ स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार भी मौजूद थे।

