फतुहा : वीआईपी की बैठक, 22 लोगों का लिया गया सैंपल
नाव में बैठकर वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक
फतुहा। सोमवार को स्थानीय त्रिवेणी संगम पर गंगा नदी के किनारे नाव पर बैठकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक किया। बैठक का नेतृत्व पार्टी के जिला प्रवक्ता नागेंद्र साहनी ने किया। बैठक में आगामी पांच जुलाई को होने वाले वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा इसके लिए हो रही तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई। बैठक के दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थक भी मौजूद थे।

विशेष शिविर में 22 लोगों का लिया गया कोरोना सैंपल

फतुहा। सोमवार को स्थानीय पीएचसी में विशेष शिविर के तहत कुल 22 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये। सैंपल लेने के लिए एनएमसीएच से स्वास्थ्य कर्मियों की एक विशेष टीम फतुहा पहुंची थी। विदित हो कि इसके पहले भी शिविर आयोजित कर दो बार क्रमश: 43 तथा 57 लोगों का सैंपल लिया गया था तथा सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि आगे भी शिविर आयोजित कर लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।

