December 8, 2025

फतुहा : वाटर सप्लाई मोटर खराब, अधिकांश इलाके में पानी के लिए मचा हाहाकार

फतुहा। नगर परिषद क्षेत्र के अंदर पिछले तीन से वाटर सप्लाई मोटर खराब है। शहर के अंदर पेयजल की आपूर्ति बंद है। नतीजा यह है कि नगर परिषद क्षेत्र का अधिकांश इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। स्टेशन रोड, पुरानी चौक, बांकीपुर गोरख का अधिकांश इलाके में पिछले तीन दिन से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। विदित हो कि शहर के अंदर जल आपूर्ति के लिए दो दो जल मीनार लगाए गए हैं, जिसमें प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जल मीनार का मोटर खराब हो गया है। साथ ही हाईस्कूल स्थित सप्लाई वाटर का भी मोटर खराब बताया गया है। खराब हुए मोटर की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। लोग चापाकल व अन्य संसाधनों से पानी की पूर्ति के लिए मजबूर हो रहे हैं। जब इस संदर्भ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संपर्क किया गया तो बताया गया कि मरम्मती का कार्य जारी है, जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

You may have missed