December 5, 2025

फतुहा : युवकों की मंडली ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन

फतुहा। रविवार की शाम पुलवामा हमला की दूसरी बरसी पर युवकों की एक मंडली ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को नमन किया तथा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। यह मार्च तिरंगे के साथ मकसुदपुर से चलकर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए महारानी चौक तक पहुंची। महारानी चौक पर सभी युवकों ने सर झुका कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्र नेता निशांत यादव, मनोज यदुवंशी के साथ-साथ मंडली में सैकड़ों युवक मौजूद थे। दूसरी तरफ एनसीसी ग्रुप के छात्रों द्वारा भी भारत माता की जय कहते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। एनसीसी ग्रुप के रवि प्रकाश पांडे, राहुल कुमार, गौरव कुमार, आकाश राज समेत कई छात्र मौजूद थे।

You may have missed