फतुहा में दिन भर की हलचल: विदेशी शराब बरामद, छात्रा लापता, महिला से छेड़खानी, घायल मिला शख्स

पटना लाया जा रहा विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार तो चालक फरार
फतुहा। रविवार को सुबह कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल के पास नदी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मालवाहक टेम्पो पर लदे विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने टेम्पो पर सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन टेम्पो चालक भागने में वहां से सफल हो गया। गिरफ्तार तस्कर राघोपुर के काला दियारा निवासी नीतीश कुमार है। टेम्पो के पीछे डाले पर प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर विदेशी शराब की बोतल रखी हुई थी। बोरे में अलग-अलग कंपनी के विदेशी शराब की बोतले रखी गयी थी। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार करीब 46 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। यह शराब की खेप राघोपुर के काला दियारा से पटना के अनिसाबाद ले जाया जा रहा था।

महिला से छेड़खानी किए जाने पर समझाने गये परिजनों को जमकर धुना, एक महिला समेत तीन जख्मी
फतुहा। रविवार को सुबह सोनारु गांव में महिला के साथ छेड़खानी किए जाने के बाद समझाने गये पीड़िता के परिजनों को आरोपी के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से पीड़िता के तीन परिजन गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में सभी थाने पहुंचे जहां से उन सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया। जख्मी लोगो में सोनारु निवासी श्रवण साव, पत्नी सरोज देवी, पुत्र सुधीर दिवाकर शामिल है। बताया जाता है कि श्रवण साव का परिवार बीते दिन पैतृक गांव चला गया। घर पर उनके एक रिश्तेदार महिला अकेली थी। किराएदार के रुप में रह रहे आरोपियों ने घर में घुसकर छेड़खानी करनी शुरू कर दी थी। इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा लापता
फतुहा। रविवार को स्थानीय एक मुहल्ले से नवम वर्ग की छात्रा के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा बीते शनिवार को सुबह सात बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह कोचिंग नही पहुंची। इस संदर्भ में लापता छात्रा की मां ने थाने में फिलवक्त किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
नागरिक समिति की बैठक संपन्न
फतुहा। रविवार को स्टेशन रोड स्थित एक परिसर में नागरिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष परशुराम राय ने की। बैठक के दौरान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुफ्त मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। मौके पर समिति के महामंत्री कृष्णा प्रसाद, दयानंद यादव, नवल किशोर सिंह, नेमन सिंह, महेंद्र यादव, कपिलदेव प्रसाद, टुनटुन राय समेत कई लोग मौजूद थे।
किशोरी ने पिता पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
फतुहा। रविवार को मकसुदपुर के एक मकान में किराये पर रहने वाली किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ मारपीट करने व प्रताड़ना का आरोप लगायी है। इस संदर्भ में उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि उसके पिता टेम्पो चालक है, जो शराब के नशे में उसे तथा उसकी मां को अकसर मारपीट कर प्रताड़ित करता है। किशोरी के शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
सड़क किनारे गंभीर रुप से घायल मिला एक शख्स
फतुहा। रविवार को शाम मकसुदपुर गांव के पास सड़क किनारे गंभीर रुप से घायल एक शख्स गिरा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में पटना के लिए रेफर किया गया। उसके सिर में गंभीर जख्म मिले हैं। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान बख्तियारपुर के संजय दास के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार फिलवक्त यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसकी हालत गंभीर कैसे हुआ है। वहीं ग्रामीणो की माने तो वह सड़क किनारे बेसुध गिरा पड़ा था। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि उसकी तबियत में सुधार होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।