फतुहा में कुछ ऐसे उड़ी लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, डराने वाली है तस्वीर

फतुहा (संजय भूषण)। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू है। लॉक डाउन का मंगलवार को 14वां दिन है। लोगों को सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करने को कहा गया है, लेकिन पटना जिला में जिस तरह से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि क्या हम इस तरह से कोरोना से जंग में जीत हासिल कर पाएंगे। पटना के फतुहा से जो तस्वीर सामने आयी है, वह वाकई हम सबों के साथ ही सरकार को डराने वाली है। जिस तरह पैसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी है, उससे तो यही लगता है कि केंद्र व राज्य सरकार को लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की जरूरत है।


मिली जानकारी के अनुसार, फतुहा में मंगलवार को भी बैंकों के बाहर पैसे की भुगतान पाने के लिए ग्राहकों के बीच आपाधापी मची रही। चाहे स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक हो या बैंक आफ इंडिया। ग्राहकों की भारी संख्या मौजूद रही। ग्राहकों के बीच कोई सोशल डिस्टेंस नही दिखाई दी। लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं देखे गए। उन्हें सिर्फ ललक थी पैसे की भुगतान की। ग्राहक सेवा केन्द्र पर भी लोगों की तादाद बिना सोशल डिस्टेंस की बढ़ती रही। हालांकि बैंकों द्वारा कूपन जारी कर बारी-बारी से ग्राहकों के बीच बैंक के अंदर बुलाकर पैसे का भुगतान किया गया। लेकिन बाहर में अपनी बारी आने को लेकर लोग आपाधापी मचाए रखे।

About Post Author

You may have missed