September 18, 2025

फतुहा में ऐसे उड़ रही लॉकडाउन व एसडी का माखौल, थानाध्यक्ष महोदय कब करेंगे कार्रवाई

फतुहा (भूषण प्रसाद)। लॉकडाउन का अगर माखौल उड़ते देखना है तो फतुहा आ जाइए। यहां प्रशासन को चुनौती देते हुए नाविक दर्जनों लोगों को नाव की सवारी करा रहे हैं। वहीं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। बता दें फतुहा में इन दिनों गंगा में नाव की सवारी खूब हो रही है। नाव पर चढ़ने व उतरने के लिए सवारियों के बीच आपाधापी मची हुई है। नाव भी सवारियों से खचाखच ऐसे भरे हुए रहते हैं मानो उन्हें कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन से कोई मतलब नहीं हो। ऐसा ही एक नजारा स्थानीय केवला घाट पर देखने को मिला, जहां दियारा क्षेत्र से सवारियों से खचाखच भरी एक नाव गंगा के इस पार लगी। नाव लगी नहीं कि नाव पर चढ़ने व उतरने को लेकर आपाधापी मच गई। नाव पर न तो कोई सोशल डिस्टेंस (एसडी) का पालन होते दिखा और न ही कोरोना का कोई डर। सवारियों से जब पूछा गया कि जान जोखिम में डालकर नाव की सवारी करना क्या मजबूरी था, तो बताया गया कि कच्ची दरगाह का पीपा पुल पर आवागमन बंद है। इस स्थिति में बाजार आने-जाने के लिए नाव की सवारी जरुरी था या फिर नाव ही एकमात्र सहारा है। सवारियों ने नाविक पर मनमाने किराए लेने का भी आरोप लगाया। इस तरह सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की उडते माखौल पर जब थानाध्यक्ष मनीष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पकड़े जाने पर उन पर कारवाई की जाएगी।

You may have missed