फतुहा : बाजार से तीन आटो जब्त

फतुहा। लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी आटो चालकों की इस लॉकडाउन में मनमानी खत्म नहीं हुई है। गुरुवार को छोटी लाइन बाजार के पास कई आटो चालक अपने आटो के साथ पहुंच गए और सवारियों को अपने-अपने आटो में बैठाने के लिए होड़ मचा दी। किसी ने इसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया। वायरल होते ही पुलिस छोटी लाइन बाजार पहुंची तथा सवारी बैठाने के जुर्म में तीन आटो को जब्त कर थाने ले आई। इसके बाद छोटी लाइन बाजार से अन्य सभी आटो चालक अपने आटो को लेकर भाग खड़े हुए।
