December 7, 2025

फतुहा : पुलिस जब तक सचेत होती तब तक हजारों श्रद्धालु ने लगा ली आस्था की डुबकी

फतुहा। गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। इसे देख जब तक पुलिस सचेत होती तब तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा ली। गंगा स्नान को लेकर स्थानीय त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट व कटैया घाट पर भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा का पूजन भी किया। श्रद्धालुओं में नालंदा व मसौढी के लोग अधिक संख्या में मौजूद थे। नदी थाना ने बढते भीड़ को देखकर लोहा पुल पर बारकेडिग लगा अनावश्यक भीड़ को रोकने का काफी हद तक प्रयास किया। वहीं फतुहा थाना पुलिस ने भी विभिन्न घाटों पर मुस्तैदी दिखा भीड़ को रोकने का प्रयास किया।

You may have missed