फतुहा : नौवीं की छात्रा के शव को गंगा में ठिकाने लगाने आए परिजन मॉब लीचिंग के हुए शिकार, नालंदा की थी छात्रा
फतुहा। बुधवार को सुबह पटना जिला अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित गंगा किनारे वर्ग नौवीं की एक 15 वर्षीय छात्रा के शव को गंगा में ठिकाने लगाने आए परिजन स्थानीय लोगों के शिकार हो गए। छात्रा की शव एक बोरे में बंद देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये तथा परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जानकारी होते ही नदी व फतुहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा उग्र ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास करने लगी। इसी बीच मृत छात्रा के परिजन फायदा उठाते हुए एक वाहन से भाग निकले। उधर मृत छात्रा का एक मौसेरा भाई भीड़ के हाथ लग गया। पुलिस सूझबूझ से किसी तरह उस युवक को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला तथा हिरासत में ले लिया। यह देख एक बार फिर से भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को हल्की लाठी बल का प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज तथा हिरासत में लिए गये उसके मौसेरे भाई को थाने ले आई है।


हिरासत में लिए गए मौसेरे भाई की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा के महदीपुर निवासी गूडू कुमार के रूप में हुई है। उधर मृत छात्रा की पहचान राजगीर के तुलसी गली निवासी प्रेम पुजारी लाल की पुत्री काजल कुमारी के रुप में हुई है। हिरासत में लिए गये मौसेरे भाई गुडू से पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस घंटों आॅनर किलिंग व आत्महत्या के उलझन में फंसी रही। जब राजगीर से संपर्क किया गया तो छात्रा की मां और पिता की माने तो घर में डांट फटकार से छात्रा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के चक्कर से बचने के लिए ही उसके चाचा लोग शव को दफनाने फतुहा गंगा घाट गये थे।
वहीं नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रथम दृष्टया छात्रा के आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है, वैसे राजगीर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। उधर हिरासत में लिए गये मौसेरे भाई ने अपने आप को बेकसूर बताते हुए बताया कि मृत छात्रा के चाचा लोग फोन कर सबलपुर गंगा घाट बुलाए थे। नदी थाना के अनुसार राजगीर थाने में ही मामला दर्ज कराया जाएगा।

