December 9, 2025

फतुहा : नदी थाना पुलिस ने ट्रक समेत गांजे की बड़ी खेप किया बरामद, तस्कर हुए फरार

फतुहा। मंगलवार को सुबह तीन बजे के करीब नदी थाना पुलिस ने भूसा (चारा) से लोड ट्रक से 650 किग्रा. गांजे का पैकेट बरामद किया है। यह बरामदगी थाना क्षेत्र के मोजीपुर देवी मंदिर के समीप से की गई है। गांजे की यह खेप एक ट्रक में भूसे के बीच छिपाकर लायी गयी थी। गांजे की यह खेप 10 किग्रा. से उपर का अलग-अलग कुल 62 पैकेट में लायी गयी थी। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए की बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। छापेमारी के दौरान तस्कर व ट्रक चालक अंधेरे व हो रहे वर्षा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के केबिन से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। ट्रक पर पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट लगा हुआ है।
बताया जाता है कि जब नदी थाना की पुलिस स्टेट हाइवे पर गश्ती कर रही थी तभी मोजीपुर देवी मंदिर के समीप एक ट्रक के पास सात से आठ लोग संदिग्ध रुप से खड़े थे तथा ट्रक पर लोड सामानों की अनलोड करने की तैयारी कर रहे थे। जब पुलिस उनके समीप पहुंची तो सभी लोग मंदिर के पीछे की रास्ते से वर्षा व अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भूसे के बीच गांजे की बड़ी खेप बरामद कर ली गई। हालांकि अभी यह पता नही चल पाया है कि गांजे की यह खेप कहां से लायी गयी थी तथा किसकी है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह खेप वैशाली के राघोपुर के किसी बड़े तस्कर का है तथा त्रिपुरा से मंगायी गयी थी।
नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार ट्रक के केबिन से मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, जल्द ही ट्रक चालक के साथ साथ तस्करों का पता चल जाएगा। विदित हो कि कुछ ही दिन पहले गंगा के दियारा क्षेत्र के तस्करों ने एक कंटेनर ट्रक से गांजे की खेप मंगायी गयी थी जिसे गंगा के किनारे से खुसरुपुर की पुलिस ने कंटेनर ट्रक समेत गांजे की खेप को जब्त कर लिया था।

You may have missed