फतुहा : दुकानदार को MRP से कम कीमत पर दवा बेचना संघ को गुजरा नागवार, लगा दिया जुर्माना और बंद करा दी दुकान
फतुहा। पटना जिला के फतुहा शहर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक दवा दुकानदार को एमआरपी से कम कीमत पर दवा बेचना स्थानीय दुकानदारों को नागवार गुजरा है। दुकानदारों ने जब इसकी शिकायत अपने संघ से की तो उसने मनमानी करते हुए उक्त दुकानदार पर जुर्माना ही नहीं लगाया, यद्यपि दुकान तक बंद रखने की हिदायत दे दी। जो इन दिनों शहर में चर्चा को विषय बना हुआ है और लोग संघ के इस रवैये पर गहरा आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।


बता दें शहर के अंदर एक दवा दुकानदार ने ग्राहकों को एमआरपी से कम दर पर दवाई देना शुरू किया तो स्थानीय दवा विक्रेता संघ के द्वारा उस पर जुर्माना लगाने व दवा दुकान को तीन दिन तक बंद रखने का हिदायत देने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि यह मामला बीते सोमवार की रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन जब रिपोर्टर ने इस मामले की तहकीकात की तो पता चला कि गोविंदपुर बाजार स्थित पांडेय फार्मा दुकान के मालिक के द्वारा ग्राहकों को एमआरपी से कम दर पर आवश्यक दवाई उपलब्ध कराया जा रहा था। इससे खार खाए स्थानीय दवा विक्रेता संघ ने कम रेट पर दवा बेचने के आरोप में पीड़ित दुकानदार पर पांच हजार रुपये की जुर्माना लगा दिया तथा तीन दिन तक पीड़ित दुकानदार को अपनी दवा दुकान बंद रखने की हिदायत दी।
इतना ही नहीं, संघ ने एमआरपी पर दवा बेचने का पीड़ित दुकानदार अनिल पांडे से एक सहमति पत्र भी बनवा लिया। इसके बाद दुकानदार को दुबारा इस तरह की गलती करने पर दुगुना जुर्माना लगाए जाने की भी बात कही गई। जब संघ के सदस्यों से इस बात की जानकारी ली गई तो संघ के सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस रेट पर दवा खरीदी जा रही है, उसी रेट पर उक्त दुकानदार के द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा था, जिससे अन्य दुकानदारों में काफी नाराजगी थी। अन्य दुकानदारों की शिकायत पर ही संघ के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। जहां संघ के विरुद्ध स्थानीय ग्राहकों में इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है। वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष दयानंद यादव, मनोज यदुवंशी व मृत्युंजय यादव ने पीड़ित दुकानदार को जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए संघ के विरुद्ध ड्रग्स अधिकारियों से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

