फतुहा : ट्रक व सुमो की जबरदस्त टक्कर में नौ मजदूर जख्मी, तीन रेफर

फतुहा। मंगलवार अहले सुबह फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर जनार्दनपुर गांव के सामने पश्चिम बंगाल से आ रही टाटा सुमो में एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर आमने-सामने इतनी जबरदस्त थी कि जहां टाटा सुमो के परखच्चे उड़ गये, वहीं इस पर सवार सभी नौ मजदूर जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन चालक समेत तीन की हालत अत्यंत गंभीर रहने के कारण पटना के पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि टाटा सुमो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से नौ मजदूर को लेकर पटना के किसी निजी कंपनी में जा रही थी। जैसे ही यह टाटा सुमो मजदूरों को लेकर फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर पहुंची तो जनार्दनपुर गांव के सामने सामने से आ रही एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। सुमो पूरी तरह से नाचते हुए सड़क किनारे क्षतिग्रस्त होते हुए जा खड़ी हुई। यह तो संयोग था कि सुमो पुल से नीचे गढ्ढे में नहीं गिरी, अन्यथा इस पर सवार कई मजदूरों की जान जा सकती थी। ट्रक चालक घटना के बाद फरार बताया गया है। चालक मुर्शिदाबाद के डुअंडी निवासी मशरुक शेख समेत तीन पटना में इलाजरत हैं। बाकी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

You may have missed