फतुहा : ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
फतुहा। गुरुवार की सुबह पटना जिला के नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर देवी मंदिर के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में युवक को स्थानीय पीएचसी लाया लेकिन चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना पहुंचने से पहले ही जख्मी युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गोविंदपुर बाजार निवासी स्वर्गीय विमल पांडे के 28 वर्षीय पुत्र संतोष पांडे के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक बाइक द्वारा कच्ची दरगाह जा रहा था, तभी तेज गति से आते हुए एक ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जैसे ही बाइक सवार सड़क पर गिरा, वैसे ही ट्रक चालक उसे रौंदते हुए अपनी ट्रक को लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पटना भेज दिया है।


