फतुहा : जदयू नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

फतुहा। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के जल्ला क्षेत्र में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष निहोरा यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह जनसंपर्क अभियान सोनामा पंचायत के ज्ञानचक, जीवनचक, मर्चा, मर्ची, महोली, गौहरपुर, खानपुर, मोमिनपुर, कोठिया समेत कई गांव में चलाया गया। जनसंपर्क के दौरान जदयू नेता निहोरा यादव ने ग्रामीणों से जन समस्याओं को सूना तथा उसके निष्पादन के लिए आश्वासन दिया। मौके पर विनोद माली, राजू यादव, अवधेश व्यास, सुरेश यादव, उतम यादव समेत जदयू के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed