September 18, 2025

फतुहा के सब्जी मंडी में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, बाढ़ में है प्रशासन मुस्तैद

फतुहा। प्रशासन द्वारा लाख जागरुक करने तथा हिदायत देने के बाद भी शहर के सब्जी मंडी निचली बाजार व छोटी लाइन बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। सब्जी खरीदने वाले लोग इन बाजारों में आकर बिना किसी नियम का पालन करते हुए सब्जी खरीदने के क्रम में आपाधापी मचा देते हैं। उन्हें सब्जी देने में जरा सी देरी होती है तो लोग लड़ने-झगड़ने की नौबत भी उत्पन्न कर देते हैं। टेम्पो वाले व ठेला वाले भी अपने पार्टी की सब्जी लोड करने के लिए आपाधापी मचाए रहते हैं। ऐसे में कोरोना को हराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। ऐसा भी नहीं है कि इस भीड़-भाड़ को हटाने के लिए पुलिस नहीं पहुंचती है। पुलिस के पहुंचते ही लोग तितर-बितर हो जाते हैं। लेकिन पुलिस के जाते ही फिर उसी तरह की भीड़ लगा सब्जी की खरीदारी करने में मशगूल हो जाते हैं।
सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने में जुटी प्रशासन


बाढ़। बाढ़ एसडीएम, बीडीओ एवं बाढ़ थानाध्यक्ष लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के लिए पूरे मुस्तैदी से जुटे हैं। गुरूवार शाम पदाधिकारी शस्त्र बल के साथ बाढ़ कचहरी, स्टेशन बाजार, एसबीआई चौक, हॉस्पिटल चौक, सवेरा चौक, बाढ बाजार आदि जगहों पर जाकर सामान लेने वाले को एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर सामान लेने के लिए कहा गया। मटरगश्ती करने वालों की खबर भी ली गई।

You may have missed