फतुहा की खबरें: शराब माफियाओं ने रालोसपा नेता पर चलायी गोली, युवक हुआ किशोरी को लेकर फरार

शराब माफियाओं ने रालोसपा नेता पर चलायी गोली, नामजद शिकायत दर्ज
फतुहा। बीते रविवार की रात्रि मछरियावा गांव में रालोसपा के दनियावां प्रखंड अध्यक्ष पर शराब माफियाओं द्वारा गोली चला जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे पीड़ित रालोसपा नेता अमलेश मोची द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि उनके घर के पीछे शराब माफियाओं द्वारा शराब बेचा जा रहा था। जानकारी होने पर जब वे मना करने गये तो शराब माफियाओं ने उन पर गोली चला दी। हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने उनके छोटे भाई की भी पिटाई कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गोलीबारी से इंकार करते हुए मामले की जांच किए जाने की बात कही है।

युवक हुआ किशोरी को लेकर फरार, युवक की मां ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया तो किशोरी के पिता ने अपहरण का
फतुहा। तीन दिन पहले सैदपुर गांव का एक युवक एक किशोरी को लेकर फरार हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उसके परिजनों ने नदी थाना में युवक व उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दी। यह खबर लगते ही युवक की मां सैदपुर गांव निवासी किरण देवी ने फतुहा थाने में बेटे की लापता हो जाने का मामला दर्ज करा दिया। युवक की मां की माने तो युवक नदी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम करने गया था, जहां से वह लापता हो गया। मामला दो थाने से जुड़ा है। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि युवती को बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है। वहीं फतुहा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला नदी थाना में है, उसकी पड़ताल भी वहीं हो रही है। किशोरी के परिजनो की माने तो अपने बचाव के लिए युवक के परिजन थाने की चक्कर लगा रहे हैं।

सांड से टकरा कर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ही मौत


फतुहा। रविवार को देर रात मौजीपुर के पास दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर एक सांढ से टकरा कर एक बाइक सवार गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जहां इस घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर उसे गिरा देख तत्काल पीएचसी ले गये लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी संजय राय का 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक शाम को अपने ट्रांसपोर्ट का काम देखने के लिए दीदारगंज चेकपोस्ट गया था। देर रात वह अपने बाइक से घर वापस लौट रहा था, तभी मौजीपुर में उसकी बाइक की टक्कर सांढ से हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी बाइक सड़क पर कुछ दूर तक घसीटा गयी। जानकारी होते ही नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद अपने दलबल के साथ पीएचसी पहुंचे तथा परिजनों से मुलाकात की।

जमीन बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच मारपीट, एक घायल
फतुहा। सोमवार को सुबह शीशामील के सुन्दर नगर मुहल्ले में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में छोटे भाई जॉनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी हालत में वह थाने पहुंचकर अपने बड़े भाई के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने उसका इलाज पीएचसी में कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

पूर्व जदयू प्रत्याशी ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की
फतुहा। सोमवार को कबीर मठ में होने वाले बूथ अध्यक्षों की होने वाली सम्मेलन की तैयारियों की जदयू के पूर्व प्रत्याशी अजय सिंह ने समीक्षा की। विदित हो कि आगामी 28 दिसंबर को फतुहा विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों की एक सम्मेलन होने वाली है। इस सम्मेलन में जदयू के प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी के मौजूद होने की संभावना है। पूर्व प्रत्याशी अजय सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव, मुन्ना यादव, ज्ञानचंद सिंह, सतपाल सिंह आजाद, राम किसटो सिंह, दीलिप कुमार नरेश, हरेन्द्र तांती समेत कई लोग मौजूद थे।

अलाव ने दिया कनकनी से राहत


फतुहा। ठंड के प्रकोप देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था सीओ शैलेश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। अंचल नाजिर उमाशंकर प्रसाद खुद जगह-जगह पर गिरे अलाव का निरीक्षण करते देखे गए। अलाव की व्यवस्था महारानी चौक, प्रखंड कालोनी, स्टेशन रोड में किया गया। दो दिन पहले भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई थी। सीओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि कनकनी का प्रकोप जब तक रहेगा, तब तक अलाव की व्यवस्था की जाएगी। उनके अनुसार शेष जगहों को भी चिन्हित कर अलाव गिराने का कर्मियों को निर्देश दिया गया है।

निर्दलीय प्रत्याशियों की हो रही जीत पर जिला पार्षद ने जताई खुशी
फतुहा। देश के अंदर विधानसभा चुनाव में लगातार हो रही निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत पर जिला पार्षद सुधीर यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने झारखंड में सरयू राय की निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हुई जीत के लिए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव में 29, हरियाणा में आठ तथा बिहार के उपचुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हर राजनीतिक दलों के लिए सबक का विषय है। कर्मठ प्रत्याशियों पर राजनीतिक दल का विश्वास नहीं होने के कारण ही लगातार निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हो रही है। झारखंड में सरयू राय की जीत पर वंहा की जन भागीदारो को भी बधाई दी है।

You may have missed