September 17, 2025

फतुहा : एम्बुलेंस ट्रक से टकरायी, वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत

फतुहा। पटना के फोरलेन स्थित सुपनचक गांव के पास घने कोहरे में एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पहले ही एम्बुलेंस में सवार चार जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु पटना भेज दिया गया। घटना शनिवार की रात की है।
सूचना के मुताबिक, एम्बुलेंस में सवार एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है तथा तीन अन्य जख्मी का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। लेकिन जख्मी लोगों के किसी परिजन ने अभी तक थाने को सूचना नहीं दी है। पुलिस की माने तो एम्बुलेंस नवादा से मरीज को लेकर पटना जा रही थी, तभी यह हादसा हुई है। एम्बुलेंस में कौन लोग सवार थे, इसकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है।

You may have missed