फतुहा : आक्सीजन बैंक का एएसपी और पीएचसी प्रभारी ने किया उद्घाटन
फतुहा। बुधवार को कबीर मठ प्रांगण में लाइफ लाइन बैंक की विधिवत उद्घाटन कर दिया गया। एएसपी मनीष कुमार सिन्हा व चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर आक्सीजन बैंक का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि लोग कोरोना के सही इलाज के अभाव में पैनिक होकर मर जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही फतुहावासियों ने आक्सीजन बैंक बनाने की ठानी तो हमने उसे पूरा कर फतुहावासियों को सहयोग करने का मन बनाया। उनके अनुसार इस समय बैंक में 22 से 25 सिलेंडर जमा हो गए हैं। सिलेंडरो की संख्या भी बढ़ायी जाएगी और संबंधित मरीज को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस बैंक को चलाने में सहयोग करने की अपील की है। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रेम कुमार, कपिलदेव प्रसाद, चंदन पटेल, गौरव कुमार, उमेश यादव, के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा बैंक के कमिटी सदस्य मौजूद थे।


