January 24, 2026

फतुहा : अज्ञात वाहन के टक्कर से टेम्पो पलटा, एक की मौत

फतुहा। बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव के पास फतुहा-बखितयारपुर राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन के टक्कर से बीच सड़क पर ही एक टेम्पो पलट गई। इस घटना में टेम्पो पर सवार एक 60 वर्षीय वृद्ध टेम्पो से दब जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गया। टेम्पो चालक ने घायल वृद्ध को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बरिया कला गांव निवासी राज किशोर प्रसाद के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक सुबह-सुबह अपने दुकान के लिए जान पहचान के टेम्पो से सब्जी लाने खुसरुपुर के सब्जी मंडी गये थे। लौटने के क्रम में मकसुदपुर गांव के पास यह हादसा हो गई। परिजनों ने इस संदर्भ मे टेम्पो चालक व अज्ञात वाहन के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा है।

You may have missed