प्रोफेसर हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर ऐसे कराई हत्या
पटना। राजधानी के कंकड़बाग में बीते 29 जनवरी को हुए टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम हत्याकांड का पटना पुलिस ने 6 दिनों में खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि प्रोफेसर शिवनारायण राम की पत्नी ने दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रोफेसर की पत्नी ने ही अपने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई।


पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण राम की पत्नी का अपने देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो कॉन्ट्रैक्ट किलर, प्रोफेसर का भाई और एक लाइनर समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रोफेसर की हत्या करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दो लाख रुपये दिया गया। पूरे मामले पर गौर करें तो पाएंगे कि घटना के बाद से ही जांच में जुटी पुलिस यह दावा करती रही है कि प्रोफेसर हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। जांच में अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्याकांड की साजिश करीबियों द्वारा रची जाने की बात सामने आ रही है। चूंकि पुलिस को पड़ताल के शुरूआती दौर में ही यह शक हो गया था कि इस हत्याकांड में अपने ही लोग शामिल हैं लेकिन पुलिस ठोस नतीजों पर पहुंचने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी।
बता दें कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बीते 29 जनवरी को प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी थी, जब वे कॉलेज जा रहे थे। हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं हत्या के बाद से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी उठ रहे थे। टीपीएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध का सिलसिला जारी है।

