January 29, 2026

युवक की प्रेम कहानी क्लोज, खबर पढेंगे तब समझ पाएंगे पूरा माजरा

फतुहा (भूषण प्रसाद)। आपको जो फोटो देख रहा है कि एक युवक पेट के बल गिरा पड़ा है और उसके सर से खून बहता दिख रहा है। लेकिन इसकी सच्चाई जानेंगे तो आपको भी सहसा अपने आखों पर विश्वास नहीं होगा। यह जो खून लड़के के सिर से निकल रहा है, असल में वह रंग है। पूरा माजरा एक प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रचा गया है।

प्रेम जाल में फंस कर नोहटा के एक घर में किराए पर रहनेवाला 18 वर्षीय युवक सूरज कुमार ने अपने ही मौत का ड्रामा रच डाला। इतना ही नहीं अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर अपने मोबाइल से अपनी मौत का फोटो वायरल कर परिजनों से लेकर पुलिस तक को घंटों गुमराह कर दिया। फोटो वायरल होते ही उसके परिजन के बीच कोहराम मच गया। परिजन व उसके दोस्त थाने पहुंचे। वायरल फोटो को देखकर पुलिस भी गुमराह हो गई और उसकी हत्या मानकर तत्काल पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। दोस्तों से मिले उसके मोबाइल नंबर को लोकेशन पर लिया तो रात्रि के नौ बजे के करीब उसका लोकेशन वैशाली जिले के रुस्तमपुर में मिला। पुलिस अभी भी हत्या मानकर आगे बढ़ रही थी तभी पुलिस को पता चला कि युवक ने अपने मोबाइल फोन से दो लड़की से बात किया है। पुलिस ने तत्काल दोनों लड़की को उसके घर से उठाया। थाने पर आते ही युवक की मौत का रचा हुआ ड्रामा का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तत्काल उस युवक को नदी थाना क्षेत्र के एक इलाके से बरामद कर लिया। दरअसल सूरज शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नुरीचक निवासी सुनील ठाकुर का पुत्र है। वह अपने परिवार के साथ नोहटा में एक किराए के घर में पूरे परिवार के साथ रहता है। वह एनसीसी का कैडेट है। इसी दौरान उसका एक लड़की से प्रेम हो गया। इधर उसके माता-पिता ने उसकी शादी अन्यत्र तय कर दी थी। युवक इस तय रिश्ते से नाराज था। इसी कारण घर से नाखुश होकर बीते गुरुवार को वह दोपहर में घर छोड़ दिया तथा सबलपुर में किराए का एक कमरे लेकर अपने मौत का ड्रामा रचा। इसके लिए उसने खून के रंग से मिलते-जुलते नकली रंग लगाकर हत्या किए जाने का दृश्य उत्पन्न कर अपनी मोबाइल से फोटो वायरल कर दिया।


पुलिस की माने तो युवक इस तरह की कारनामा रच लड़की के साथ भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार यह सोच उसने एक टीवी सीरियल से लिया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार पुलिस को गुमराह करने तथा हत्या जैसे संगीन मामले की झूठी साजिश रचने के आरोप में उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है।

You may have missed