December 8, 2025

प्रेमालोक मिशन स्कूल के बच्चों ने कई आसन करके उत्साहपूर्वक मनाया विश्व योग दिवस

फुलवारी शरीफ। प्रेमालोक मिशन स्कूल के बच्चों ने विश्व योग दिवस पर योग के कई आसन करके उत्साहपूर्वक योग दिवस मनाया। विद्यालय के निदेशक गुरु प्रेमनाथ ने बताया कि विश्व योग दिवस पर योग करते हुए लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने सुबह 5:30 से ही विडियो भेजना शुरू कर दिया था। इस अवसर पर बच्चे वर्ष के प्रत्येक दिन की महत्वपूर्ण घटनाएं भी याद कर सुनायें। ऐसे बच्चों को योग दिवस पर “योग स्मृति सम्मान” से पुरस्कृत किया गया। बच्चों को बताया गया कि योग की क्रिया अर्थात धारणा, ध्यान एवं समाधि की एकाग्रता ही किसी लक्ष्य विशेष पर केन्द्रित हो जाता हो तो वह कार्य सिद्ध हो जाता है।
योगाभ्यास करने वाले बच्चे-बच्चियों में कनक, सुकृति, रागिनी, अपराजिता, अनुष्का, संगीता, अभिषेक, सात्विक, सम्यक कोठवात सहित विद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे। वहीं अभिभावकों में अभिषेक की मां एवं सात्विक कोठवात के पिता ने काफी उत्साह दिखाया।

You may have missed