January 24, 2026

प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है : रोहित पांडेय

भागलपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय होटल रूप बिहार के प्रांगण में भाजपा भागलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु कमलेश कुमार सिंह एवं अनिता कुमारी के निर्देशन में कार्यकर्ताओं को योग करने का मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है, जो लोगों को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का काम करता है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अधिकाधिक लोग आज योग को जीवन में अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघर्ष व तनाव के बीच विशेष रूप से कोरोना संक्रमण के इस दौर में शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, श्यामल किशोर मिश्रा, संतोष कुमार, महामंत्री अभिनव कुमार, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री मनीष दास, पृथ्वीराज, राजेश टंडन, श्वेता सिंह, अजीत गुप्ता, वीरेश मिश्रा, शरद सालारपुरिया, कुंदन सिंह, कन्हैया लाल, संदीप शर्मा, नारायणी मिश्रा, अंशु प्रियंका समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस बात की जानकारी भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।

You may have missed