प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाए सरकार : लालू

भागलपुर। बिहार सरकार का प्राइवेट स्कूलों पर कोई लगाम नहीं है। सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोक पाने में बेबस साबित हो रही है और सरकार का प्राइवेट स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्राइवेट स्कूल चाहे जितना भी फीस वसूले इस पर सरकार कुछ नहीं कर सकती। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आगे बेबस होकर अपना हाथ खड़ा कर चुके हैं।
उक्त बातें ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशभर में स्कूल बंद हैं। अंग महाजनपद के हृदय स्थल भागलपुर में भी तमाम बड़े प्राइवेट स्कूलों में ताला लटका हुआ है, लेकिन अभिभावकों को हर महीने मोटी फीस देनी पड़ रही है। आनलाइन क्लास के नाम पर निजी स्कूल के संचालक केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। स्कूलों के अंदर पढ़ाई कब से शुरू हो पाएगी, इसका जवाब फिलहाल कोई नहीं दे सकता है लेकिन प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को फीस में कोई छूट नहीं देने की कसम खा रखी है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूल आॅनलाइन पढ़ाई का हवाला देते दिखा रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि आनलाइन पढ़ाई के नाम पर बस निजी स्कूलों में केवल खानापूर्ति की जा रही है। फीस वसूली के लिए आनलाइन पढ़ाई का धोखा अभिभावकों के साथ किया जा रहा है। उन्होंने इस दिशा में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सकारात्मक पहल करने की मांग की है।
