प्रवासियों को भेजने के लिए की गई 100 बसों की व्यवस्था, जानिए कहां के लिए कितनी बसें
पटना/खगौल। लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फसें स्टूडेंट्स, श्रमिकों और टूरिस्टों को विशेष ट्रेन से बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने के बाद रेलवे स्टेशन से उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त बस की व्यवस्था की गई है। दानापुर स्टेशन पर उतरने पर सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद विशेष बस से विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा। हर जिलों के लिए अलग अलग बस की व्यवस्था की गई है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से आने वाले यात्रियों के लिए दानापुर स्टेशन के पास लगभग 100 बस की व्यवस्था की गई है। अररिया के लिए 19 बस, नवादा के लिए 10, कटिहार के लिए 8, मधुबनी और सारण के लिए 6-6, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के लिए 5-5, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय और जमुई के लिए 4-4 बस और अन्य जिलों के लिए यात्रियों की संख्या के अनुसार 2-1 बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन से मेडिकल स्क्रीनिंग कर लोगों को सीधे जिले तक पहुंचाया जाएगा। गृह जिला में लोगों को उतारने के बाद खाली बस वाहन कोषांग में रहेगी।
गृह जिला द्वारा लोगों को संबंधित प्रखंड के कोरेंटाइन सेंटर पर वाहनों से पहुंचाया जाएगा। सभी जिलों के वाहन कोषांग प्रभारी अपने जिले से चलने वाली बसों को सैनिटाइज करते हुए स्कॉट की सहायता से रेलवे स्टेशन वाले जिले के वाहन कोषांग प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अपने जिले के प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को गृह जिले तक लाए जाने की प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे।


