PATNA : प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा

पटना। प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की एक एनजीओ ने खुलासा किया है। इस योजना के तहत बच्चों के अन्यन्य विकास के लिए कार्य किये जाते हैं लेकिन इस सरकारी योजना के आड़ में कुछ गलत तबके के लोग बच्चों से पैसे की उगाही करता रहा और इसी नाम से जुड़े एक अन्य शिशु विकास योजना वाली एक संस्था को फंसाने का काम किया। इस संस्था के संस्थापक नीरज कुमार ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर पैसे की उगाही करने वाले लोगों के बारे में उसे अनैतिक कार्य बताया और अपने संस्था को प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना से किसी तरह के संबंध होने से इनकार किया। नीरज ने कहा कि संस्था का मैंने रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी कानूनी प्रमाण-पत्र हासिल किया है, लेकिन कुछ लोगों ने फर्जीवाड़े कर हमें और हमारे संस्थान को बदनाम करने का असफल कोशिश किया, जिसकी जांच की गयी तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

About Post Author

You may have missed