December 10, 2025

पोस्टर वार चालू आहे: जदयू के बाद अब राजद ने किया पलटवार

पटना। बिहार में सताधारी दल और विपक्ष के बीच पोस्टर वार का दौर नववर्ष के आगमन के साथ ही शुरू हो गया था, जो अब धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। राजद और जदयू की ओर से पोस्टर लगातार जारी किए जा रहे हैं। पोस्टरों के माध्यम से दोनों दल एक दूसरे पर कटाक्ष भी कर रहे हैं। अंतिम पोस्टर जदयू की ओर से 23 जनवरी को आया था। इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो को ‘करप्शन’ मेल बताया गया था। अब इसके जवाब राजद ने रविवार को नया पोस्टर जारी किया है। रविवार की देर शाम राजद कार्यालय के पास लगाए गए नए पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल दागे गए हैं। इस नए पोस्टर को टैग करते हुए राजद ने ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में उसने पूछा है कि नीतीश जी, युवाओं का रोजगार कहां है? राजद की ओर से जारी पोस्टर में नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी के पीछे दिखाया गया है। इसमें जनता की ओर से कई सवाल दागे गए हैं। पोस्टर में जनता पूछ रही है- न्याय कहां है, सुरक्षा कहां हैं और रोटी कहां है।’ पोस्टर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के बारे में भी पूछा गया है। इस पोस्टर आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जदयू की ओर से भी इसका जवाब जल्द आएगा।

You may have missed