January 17, 2026

पोस्टर वार : अब राक्षस पर सवार दिखे तेजस्वी-लालू, राजद ने बताया जदयू को हताश

पटना। महीनों से बिहार में जारी राजद-जदयू के बीच पोस्टर वार में अब जदयू के पक्ष में नया पोस्टर सामने आया है। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर जबरदस्त कटाक्ष किया गया है। पोस्टर में रथयात्रा बस को राक्षस की तरह दिखाया गया है। वहीं राजद ने इसे जदयू की हताशा का परिणाम बताया है।
जदयू के नए पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की उस बस पर सवाल खड़े किए गए हैं, जिससे वे ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। राक्षस की तरह दिखाए गए इस बस पर तेजस्वी और लालू यादव लालटेन लिए खड़े दिखाये गए हैं। पोस्टर में उस अतिपिछड़ा व्यक्ति को भी शामल किया गया है जो गरीबी रेखा ने नीचे की सूची में होते हुए भी बस का मालिक है। जदयू ने इसे एक अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी बताते हुए अतिपिछड़ा वर्ग की राजनीति को गर्म करने की कोशिश की है। वहीं पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, वह तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा से घबरा कर सवाल खड़ा कर रहा है। जब बस के बारे में पहले ही बताया जा चुका है कि उसका मालिक गरीबी रेखा के नीेचे का व्यक्ति नहीं, आयकर दाता ठेकेदार है, तब ऐसी बात क्यों कही जा रही है?
बताते चलें कि तेजस्वी की रथयात्रा वाली बस एक अतिपिछड़ा व्यक्ति के नाम पर राजद के पूर्व विधायक अनिरूद्ध यादव ने खरीदी है। मंत्री नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए तेजस्वी यादव व राजद से जवाब मांगा था। इसपर बस मालिक ने खुद को ठेकेदार व आयकर दाता बताते हुए मंत्री के आरोपों को गलत बताया था।

You may have missed