पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 29 जून को
पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निदेश पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने 29 जून को राज्य के जिला मुख्यालयों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में प्रतिदिन अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा भी उत्पाद शुल्क में वृद्धि के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सभी प्रखंड एवं जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को पत्र भेजकर कहा कि प्रखंड स्तर पर यह कार्यक्रम 30 जून से 4 जुलाई के बीच संपन्न होना चाहिए। धरना एवं प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम से स्मार पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से भेजा जाय।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि पटना में पेट्रोल एवं डीजल में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल से प्रदर्शन 29 जून की सुबह साढ़े नौ बजे से बोरिंग रोड चैराहा से शुरू होकर डाकबंगला चैराहा तक जायेगा। उन्होंने बताया कि मदन मोहन झा के नेतृत्व में निकलने वाले इस प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के विधायक, प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे।


