January 24, 2026

पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला दहन

पटना। पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ माकपा ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जमाल रोड के पास पुतला दहन किया। माकपा नेताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो रही है, तब भारत में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। नेताओं ने कहा कि आज लोग लॉकडाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, उसी समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना आम जनता, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर दोहरी मार है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सभी तरह के सामाग्रियों के दामों में बढ़ोतरी होगी। जिससे महामारी संकट के समय गरीबों का जीवनयापन करना मुश्किल हो जाएगा।
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पुतला दहन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, गणेश शंकर सिंह, रामपरी, जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, रास बिहारी सिंह, कुशवाहा नंदन, घमंडी राम, त्रिलोकी पांडे, राज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

You may have missed