December 5, 2025

पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाए केंद्र सरकार : बबलू प्रकाश

bablu prakash (AAP)

पटना। देश में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गया है। बढ़ते महंगाई पर आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि जिस भाजपा को लोगों ने कांग्रेस की महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग आकर समर्थन दिया, आज वही भाजपा कांग्रेस के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले ही आम आदमी की कमर टूट चुकी है। रोजगार खत्म हो चुके हैं। व्यापारी घाटे में चल रहे हैं और ऊपर से सरकार जिस तरह से चुपके-चुपके पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ा रही है, उससे आम आदमी, किसान और व्यापारी सबके ऊपर बड़ा बोझ पड़ रहा है। हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाई जा रही है, उसका असर सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ रहा है। डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि किसान विरोधी है।
बबलू ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बाजार भाव के मुताबिक तय करने के आधार के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार लोगों से धोखाधड़ी कर रही है। जब दाम घटने चाहिए, तब एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता का पैसा अपनी जेब में डाल लिया जाता है। पार्टी मांग करती है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत एक तय फार्मूला के मुताबिक जारी की जानी चाहिए और इसको जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।

https://youtu.be/2rtAkvXnbn4

You may have missed