पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरुद्ध राजद ने निकाली साइकिल व बैलगाड़ी रैली

भागलपुर/सुल्तानगंज। बिहार राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में श्रीरामपुर अकबरनगर से राजद के 24वें स्थापना दिवस पर सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ साइकिल एवं बैलगाड़ी रैली निकाली गई। जिसे संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. हिमांशु ने कहा कि आजादी के बाद डीजल एवं पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा महंगा एवं पेट्रोल से अधिक डीजल का दाम हुआ है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि भागलपुर शहर महाजाम से त्राहिमाम कर रहा है। सड़क की स्थिति हर रोज बद से बदतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में वृहत और व्यापक पैमाने पर घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि आए दिन गंभीर व अदना सा मरीज भी जाम के कारण एंबुलेंस में ही दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर के विकास की राशि को सृजन घोटाले के रूप में 33 सौ करोड़ ने तथाकथित सुशासन बाबू की पोल खोल चुकी है। उन्होंने इस घोटाले में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की संलिप्तता बताकर उन्हें दोषी बताया और कहा कि आज सुशासन की बात करने वालों के राज में कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब परिवार को राशन कार्ड एवं राशन नहीं मिल रहा है। अधिकांश गरीब के खातों में उज्जवला गैस एवं 1000 रुपये आर्थिक सहायता नहीं मिल रहा है। भागलपुर एवं बिहार में प्रत्येक दिन लूट व हत्या हो रही है और सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
साइकिल व बैलगाड़ी जुलूस का जत्था अकबर नगर पंचायत से इंग्लिश पंचायत एवं महेसी पंचायत में जाकर 6 किलोमीटर की यात्रा के बाद अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। इस मौके पर लोगों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया कि सरकार के जनविरोधी नीति एवं उपर्युक्त समस्याओं से समाधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मौके पर विकेश कुमार, हर्ष कुमार, सुमन कुमार, बृजेश कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, अंजीत कुमार, अरुण चौधरी, मनीष कुमार हर्ष कुमार आदि शामिल थे।
