January 24, 2026

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेसियों ने पीएम का किया पुतला दहन

भागलपुर। रेलवे स्टेशन चौक पर पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते कीमत को लेकर कांग्रेसियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में साइकिल और बिना तेल के मोटरसाइकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई।
इस मौके कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अनामिका शर्मा व प्रदेश सचिव बमबम प्रीत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सारिक खान, मृत्युंजय सिंह गंगा, चिक्कू शर्मा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बिटू झा, आशीष झा, अमन झा, राहुल सिंह, छोटू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed