PATNA : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ अब AUTO से चलना पड़ेगा महंगा, सोमवार को होगी दर निर्धारण की घोषणा
पटना। आसमान छूते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से परेशान लोगों के लिए अब आटो पर चढ़ना महंगा होने जा रहा है। पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने पटना शहर के आटो किराया पुनर्निर्धारण की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को दर निर्धारण की घोषणा होने जा रही है। नवनिर्मित पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बैरिया से भी शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए किराया तय हो जाएगा। साथ ही आटो रूट भी तय होगा।
बता दें आटो का किराया 1992 के बाद 2013 में वृद्धि की गई थी। आठ वर्षो के बाद नए दर की घोषणा होने जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार आटो दर निर्धारण के लिए आटो चालक संघों के साथ बैठक कर चुका है। आटो चालक संघों से किराये में वृद्धि पर प्रस्ताव भी मांग चुका है। 2013 में जहां पेट्रोल 64 रुपये और डीजल 52 रुपये प्रति लीटर था। जबकि वर्तमन समय में पेट्रोल 90 रुपये और डीजल 84 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
2013 के बाद तय होगा नया दर
आटो चालक संघों ने दिया है प्रस्ताव
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के समक्ष आटों चालक संघों ने सर्वसम्मति से रिजर्व आटो के लिए 22 रुपये की दर से प्रथम किलोमीटर और उसके बाद प्रति दस किलोमीटर दर से किराया निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया है। पहले यह 18 रुपये प्रथम किलोमीटर और उसके बाद प्रति किलामीटर आठ रुपये निर्धारित है। शेयरिंग में शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए चलने वाले आटो के लिए प्रत्येक स्टॉपेज पर एक रुपये किराये में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।
किराया निर्धारण से मिलेगी काफी राहत
आटो चालक संघ के नेता राजकुमार झा और अजय पटेल ने कहा कि कई रूटों पर आटो चालक पहले ही किराये में वृद्धि कर लिए हैं। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि के कारण आटो परिचालन पर संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार के किराया निर्धारण से काफी राहत मिलेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि किराया निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नए बस टर्मिनल से आटो और सिटी बस चलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रूट और किराया की घोषणा सोमवार को हो जाएगी।


