पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना निगेटिव, अभी एक-दो दिन और एम्स में रहेंगे
एम्स में सात नए कोरोना पॉजिटिव आया सामने , दो को किया गया डिस्चार्ज

फुलवारी शरीफ। राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना निगेटिव हो गए है। हालांकि उन्हें अभी एक से दो दिन तक पटना एम्स में ही रहकर पूरी तरह स्वस्थ्य होने का इंतजार करना होगा। एम्स चिकित्सधिक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना टेस्ट गुरुवार को निगेटिव आया है लेकिन एक से दो दिन बाद ही उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकेगा। वहीं पटना एम्स में सात नये कोरोना मरीज सामने आया है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दो मरीजों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
बता दें कि 16 जून की रात वरिष्ठ राजद नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। 17 जून को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के एम्स में आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था। एम्स के कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रघुवंश प्रसाद सिंह में शुरूआती वक़्त में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया था। 17 जून को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिनों से उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ था, साथ ही रघुवंश प्रसाद सिंह को डायबिटीज भी है।
वहीं एम्स से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पटना एम्स में भर्ती नये मरीजों में सात मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिनमें अगमकुंआ थाना के भगवत नगर पटना की 48 वर्षीय महिला और एक 25 वर्षीय युवती, बोरिंग रोड पटना निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, ईसानगर नया टोला निवासी 42 साल का शख्स, दरभंगा के रामपुरा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, अरवल के रामपुर सरवन निवासी 55 वर्षीय महिला सहित यूपी के आजमगढ़ के कासिम नगर वेल्लारी गज निवासी 21 साल के युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा फुलवारी के बभनपुरा निवासी 20 वर्षीय युवती पूनम कुमारी और मधुबनी के सुगौना बसूली रहिका निवासी 57 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद ने कोरोना को हरा लिया जिसके बाद उनका फानल जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया।

