पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई कांग्रेस को बिहार की शराबबंदी पसंद नहीं : JDU

पटना। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता ने बिहार चुनाव को लेकर जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में शराबबंदी की समीक्षा की बात कर रही है और यही कांग्रेसी छत्तीसगढ़ के चुनाव में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर सत्ता में आई है। ये छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करते हैं और बिहार की शराबबंदी उन्हें अच्छी नहीं लगती है। हालांकि वहां भी उनका असली चेहरा ही दिखा और सरकार गठन के दो वर्ष बाद भी अब तक छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं की गई।
श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस कभी विकास की बात कर ही नहीं सकती है। यही उनका असली चेहरा है। शराबबंदी से बिहार में खुशहाली आई है। समाज में शांति का माहौल है। लेकिन कांग्रेस अब भ्रम फैलाने के लिए बिहार में शराबबंदी के समीक्षा का वायदा कर रही है। यही कांग्रेसी हैं जिन्होंने 2018 के छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किये थे। लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल गए। दो साल हो गए, लेकिन अब तक शराबबंदी के दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। यही उनका असली चेहरा है।

About Post Author

You may have missed