पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं तटबंधो का हवाई सर्वेक्षण के लिए वह हेलीकॉप्टर से करीब 12:15 बजे पूर्णिया चूनापुर हवाई अड्डा पहुंचे। वे यहां पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा पर 20 मिनट से अधिक समय तक रुके। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों को एरियल सर्वे कर रहे हैं और अधिकारियों को जहां कमी है, उसे तत्परतापूर्वक पूरा करने का निर्देश दे रहे हैं।
आज सीएम नीतीश ने अधिकारियों को बाढ़ की संभावना को देखते हुए सजग रहने के लिए कहा। अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने सीएम नीतीश को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। हेलीकॉप्टर में ईंधन भराने के बाद यहां से सीएम नीतीश वीरपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हवाई अड्डा पर प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन, जिलाधिकारी राहुल कुमार, विधायक लेसी सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।


