January 17, 2026

पुनपुन सुरक्षा बांध सड़क हो रहा छ: मीटर चौड़ा, दर्जनों गांव होंगे लाभान्वित

फुलवारी शरीफ। पटना के पुनपुन सुरक्षा बांध की संकरी सड़क अब छ: मीटर चौड़ा किया जा रहा है, जिससे इलाके के ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है। पुनपुन से महुआबाग, सलारपुर, नूर मोहिउद्दीनपुर, मोजाहिदपुर, सकरैचा, धनकी, महवानो, धरायचक, अधपा निजामपुर, जानीपुर के अकबरपुर होकर बिहटा-सरमेरा फोर लेन तक सुरक्षा बांध की सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। पहले संकरी सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को वाहनो के आवागमन के दौरान परेशानी होती थी। बराबर हादसे का खतरा बना रहता था। अब चौड़ीकरण से ग्रामीणों को विशेषकर पैदल राहगीरों को काफी सहूलियत होगी। इसके निर्माण के लिए पुनपुन स्टैंड के पास सुरक्षा बांध पर अतिक्रमण को हटाया गया। दर्जनों दुकानों और कई पक्के मकान ध्वस्त कर दिए गए। इस निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग विजय कुमार ने बताया कि पुनपुन से बिहटा-सरमेरा तक जुड़ने वाली सड़क को छ: मीटर चौड़ा किया जा रहा है। स्थानीय सकरैचा पंचायत मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बांध के सड़क चौड़ीकरण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था। सड़क चौड़ीकरण से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा।

You may have missed