पुनपुन नदी के रिंग बांध को 4 फुट ऊंचा कर पक्कीकरण कराने की मांग, जनता ने लगाई सरकार से गुहार

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के सकरैचा पंचायत अंतर्गत पुनपुन सुरक्षा बांध पर स्थित महुआबाग गांव के पास का रिंग बांध के पक्कीकरण करने की पुरजोर मांग स्थानीय जनता ने सरकार से किया है। जदयू सेवा दल उप्रध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी एवं सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने सरकार से जल्द से जल्द इस टूटे बांध के पक्कीकरण करने की मांग की है। पिछले साल इस रिंग बांध की मरम्मत नहीं होने से बाढ़ का पानी गांव में तबाही मचा चुका है। एक साल बाद अब फिर से बरसात का मौसम आ गया है, जिसमें पुनपुन नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे फिर से महुआ बाग और आसपास के गांवों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशानिक लापरवाही के चलते बांध का मरम्मत का कार्य एक साल बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय और नाराजगी का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण बांध को चार फुट ऊंचा करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें पिछल्ले साल इतना ही नहीं पुनपुन का पानी लेवल इस कदर बढ़ गया था कि पटना-गया रेलखंड पर रेलवे परिचालन बंद करना पड़ा था। इसके बावजूद सिंचाई विभाग की लापरवाही से महुआ बाग के पास टूटे बांध का मरम्मत नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग के जेई विजय कुमार को कई बार बांध मरम्मत कराने की सूचना दी गयी लेकिन बार-बार सुरक्षा बांध की सड़क निर्माण के ठेकदार महुली निवासी रंजीत पर मरम्मती कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जा रहा है। पिछली बार में कई दिनों तक जिलाधिकारी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला दिन-रात इस इलाके में कैम्प किये हुए था, इसके बावजुद लापरवाही बरती जा रही है। सड़क निर्माण के ठेकेदार रंजीत कुमार से जब इस संबंध में बात की जाती है तो हर बार टरका दिया जाता है।
