पीके ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कोरोना के बजाय चुनाव पर हो रही है चर्चा

पटना। चुनावी रणनीतिकार व जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आंकड़े 6 हजार के पार चले गए है। इसके बावजूद भी नीतीश कुमार केवल चुनाव की ही चर्चा कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि देश में अगर सबसे कम कोरोना की टेस्टिंग बिहार में हुए हंै। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता के बारे में सोचना चाहिए तो वे चुनावों की चर्चा कर रहे है। पीके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई खतरा नहीं है।

You may have missed