December 11, 2025

पीके नये मिशन पर: अब डीएमके के लिए चुनावी रणनीति बनायेंगे

पटना। जदयू में उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किये जाने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब नये मिशन पर जुट गए हैं। वह 2021 में होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीति बनायेंगे। डीएमके नेता एमके स्टालिन ने उक्त जानकारी ट्वीट कर दी है। वहीं प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया है। मालूम हो कि साल 2021 में होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत की कंपनी आईपैक ने डीएमके के साथ करार किया है। बता दें अभी वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं।
एक दशक से तमिलनाडु की सत्ता से बाहर डीएमके अपने प्रतिद्वंद्वी एआईडीएमके को विधानसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए प्रयासरत है। स्टालिन ने ट्वीट कर कहा है कि ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तमिलनाडु के कई उज्ज्वल और समान विचारधारा वाले युवा पेशेवर आईपैक हमसे जुड़ रहे हैं। वह 2021 के चुनाव में हमारे साथ काम करेंगे। तमिलनाडु को उसके पूर्व गौरव को बहाल करने के लिए हमारी योजनाओं को आकार देने में मदद करेंगे।’ वहीं, आईपैक ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘अवसर देने के लिए धन्यवाद थिरु एमके स्टालिन!

You may have missed