January 29, 2026

पीके के इस एक ट्वीट से बिहार की राजनीति में मचा हंगामा, भाजपा नेताओं बतायी पीके को औकात

पटना। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ट्वीट ने एक बार फिर बिहार की सियासत में हंगामा मचा दिया है। प्रशांत ने ट्वीट में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का एक वीडियो अपलोड करते हुए तीखा तंज कसा है और लिखा है कि कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में सुशील मोदी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब उपमुख्यमंत्री बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं? इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है। बता दें इसके पहले भी पीके ने ट्वीट का बिहार की राजनीति को गर्मा दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में सुशील मोदी का पुराना वीडियो भी अपलोड किया है जिसमे सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा रहे हैं। ये वीडियो तब का है जब भाजपा का जदयू से गठबंधन टूट गया था और वह विपक्ष में थी।
भाजपा नेताओं बतायी पीके को औकात
इस ट्वीट के बाद प्रशांत किशोर जदयू और भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। लेकिन, कांग्रेस ने उनका बचाव किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को पैसे लेकर राजनीति करने वाला बताते हुए कहा कि कुछ नेताओं की बड़े नेताओं पर टिप्पणी कर अपनी टीआरपी बढ़ाने की आदत होती है। जो लोग पैसों को लेकर राजनीति करते हैं उनके बारे में हम राजनीतिक टिप्पणी नही करते। उन्होंने कहा कि जो पैसा देगा पीके उसके ही लाउडस्पीकर बनेंगे, यही है उनके बिजनेस की पॉलिसी। हमारा स्टैंड क्लियर है कि हमलोग उनलोगों की चिंता नहीं करते जो पैसे लेकर काम करते हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने उन्हें भाड़े का टट्टू बताते हुए पॉलिटिकल एजेंट बताया और कोसते हुए कहा कि वो सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं। पहले नीतीश कुमार की मर्सी पर काम करते थे अब लालू के पेरोल पर राजनीति कर रहे हैं।
जदयू नेता ने कहा- बिजनेसमैन हैं पीके
वहीं जदयू के सांसद ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति और व्यापार साथ-साथ करते हैं। ऐसे में दोनों को घालमेल करेंगे तो कैसे चलेगा? सुशील मोदी हमारे पुराने साथी हैं और प्रशांत किशोर तो अभी-अभी राजनीति में आये हैं। सीएए में किस बात का विरोध है ये तो कोई बताये। बिहार में क्या लागू होगा ये तय नीतीश कुमार करेंगे न कि प्रशांत किशोर?
कांग्रेस ने दिया पीके का साथ
प्रशांत किशोर के ट्वीट पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने उनके समर्थन व बचाव उतरते हुए कहा कि ऐसे में तो सुशील मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि इस ट्वीट के वीडियो को देखने के बाद सुशील मोदी को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। सुशील मोदी अब पूरी तरह एक्सपोज हो गए हैं। अब नीतीश कुमार को चाहिए कि सुशील मोदी को तत्काल उपमुख्यमंत्री के पद से हटाएं।

You may have missed