पीएम मोदी 15 अगस्त को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की करेंगे घोषणा !

अगले सप्ताह से शुरू होगा मोबाइल बाइक-लबाइक बेस्ड डिजिटल ई- हेल्थ रेकॉर्ड एवं नि:शुल्क डाइग्नोस्टिक जांच


भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने देश के प्रत्येक नागरिक का डिजिटल ई-हेल्थ रिकार्ड बनाये जाने के पूर्व होने वाले प्रूफ आॅफ कांसेप्ट- पीओसी एवं पायलट प्रोजेक्ट को भागलपुर से प्रारंभ करने का आग्रह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए 3 बी यानी भागलपुर, बक्सर एवं बनारस से एक साथ प्रारंभ करने का लॉन्चिंग 5 अगस्त को भागलपुर सदर अस्पताल से वर्चुअली किया था, जिसके अंतर्गत स्वस्थ ग्राम संस्था जिसमें ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजी एवं आॅलसाल टेक्नोलॉजी ऐंड कंसल्टेंट्स ने एग्रीमेंट कर मोबाइल लैबोरेटरी-लबाइक द्वारा भागलपुर के लोगों को “चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल चिकित्सा जांच (डायग्नास्टिक) सुविधा नि:शुल्क प्रदान करेगा। अर्जित ने कहा कि भागलपुर के प्रत्येक मोहल्ले में लबाइक-मोटर साईकल पर स्थापित लैब प्रत्येक व्यक्ति का खून सैम्पल लेकर 56 प्रकार का नि:शुल्क जांच करेगा और उनका रीयल टाइम डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल तैयार करेगा।
अर्जित ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के प्रत्येक नागरिक का डिजिटल ई-हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से भारत के प्रत्येक नागरिक का 4 प्रकार का कार्य सुनिश्चित करना है, जिसमे प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आईडी, प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ रेकॉर्ड, चिकित्सकों का रिकार्ड एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का डिजिटाइजेशन करना है। साथ ही ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा एवं दवा सुविधा भी जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है।

About Post Author

You may have missed