December 8, 2025

पीएम मोदी के पत्र को घर-घर पहुंचाने हेतु डाकिया की भूमिका निभाने वालों के संग बैठक

भागलपुर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ भागलपुर जिला संयोजक डॉ. प्रशांत विक्रम के नेतृत्व में शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से आॅनलाइन बैठक संपन्न की गई। इस दौरान सर्वप्रथम चीन में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर चीन के दुस्साहसपूर्ण और कुत्सित सोच से लबालब इस हिंसक कार्रवाई की कड़ी निंदा की, तत्पश्चात डॉ. प्रशांत विक्रम ने कहा कि यह अटूट सत्य है कि साधु-संतों व महापुरुषों की धरती भारत सभी धर्म और मजहबों का पालन कर शांति-सद्भाव के लिए पूरे विश्व में एक मिशाल कायम किया हुआ है पर इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसे छेड़ दे तो भारत उसे छोड़ देगा। उन्होंने चीन-पाकिस्तान और नेपाल को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सहनशीलता को वे कायरता समझने की भूल न करें। उन्होंने चीन-पाकिस्तान और नेपाल को कुत्सित सोच त्यागकर भारत से पंगा न लेने की सलाह देते हुए कहा कि उनके दिन अब लद चुके हैं, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है।
तत्पश्चात भागलपुर विधानसभा के सभी वार्डों के विभिन्न मोहल्लों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ भाजपा के सभी सदस्यों द्वारा डाकिया बन प्रधानमंत्री के संदेश भरे पत्र को घर-घर पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने को लेकर वृहद चर्चा हुई और आगामी 23 जून सभी सदस्यों का अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर विमर्श हुआ। शुक्रवार के इस आॅनलाइन कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत विक्रम के अलावा डॉ सुमन कुमार, शिक्षाविद दिलीप मालाकार, आशीष कुमार, स्वर्णिम पांडेय, कुन्दन राय, प्रदीप महीपाल सिंह, अक्षय आनंद मोदी, प्रोफेसर मुकेश सिंह, मुकेश आजाद, सोमनाथ सुमन, संतोष दास, सुरजीत देव, संतोष तांती, विक्रम यादव, प्रभाकर झा,लक्की राज आदि कार्यकर्ता शरीक हुए।

You may have missed