पीएम मोदी की गरीब कल्याण रोजगार अभियान एक बड़ी पहल : अर्जित चौबे
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का गरीब कल्याण रोजगार अभियान एक बड़ी पहल है, जिससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना 50 हजार करोड़ का है, जिसमें बिहार के 32 जिलों सहित देश के 6 राज्यों में कुल 116 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके ही जिले में रोजगार मिलेगा। लाखों श्रमिक प्रवासी जो बिहार लौटे हैं, उन्हें 25 प्रकार के प्रोजेक्ट एवं निर्माण कार्य में अगले 125 दिनों तक काम मिलेगा।
अर्जित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ किया। अर्जित ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान से गांवों में प्रवासी श्रमिकों और गरीबों के लिए आजीविका का अवसर बढ़ेगा एवं उनके आत्मसम्मान की रक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका-विश्वास को लेकर कृतसंकल्पित है। प्रवासी श्रमिकों को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गयी है, जिसमें भागलपुर के भी 63962 प्रवासी शामिल हैं एवं इससे उन्हें काफी आर्थिक लाभ भी मिलेगा।


