पीएमसीएच बलात्कार कांड : महिला राजद ने नीतीश सरकार को कठघरे में किया खड़ा
भागलपुर। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म पर भागलपुर राजद महिला मोर्चा की अध्यक्षा नीसू सिंह ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि राज्य के इतने बड़े अस्पताल पीएमसीएच तक में बिहार की बेटी व महिलाएं सुरक्षित नहीं है और गंदी प्रवृत्ति के लोग वहां भी हैवानियत दिखा रहे हैं, जहां परिंदा भी पर नही मार सकता है। उन्होंने कहा कि वहां आइसोलेशन वार्ड में जब नाबालिग कोरोना वार्ड में भर्ती होकर अपना उपचार करा रही थीं, तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया और दुष्कर्म करने वाले भी पीएमसीएच के गार्ड ही थे। उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो फिर क्या होगा? उन्होंने इस कुकृत्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राज्य के इतने बड़े अस्पतालों में भी इस तरह की अमानवीय कुकृत्यों से सरकार में थोड़ी सी भी लज्जा और शर्म नहीं बची है? उन्होंने कहा कि आखिरकार बच्ची के साथ बाथरूम में दुष्कर्म के मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन क्या करने में जुटे हुए हैं, अभी तक उस गार्ड की बर्खास्तगी क्यों नहीं हुई और गार्ड जेंट्स बाथरूम की बजाय महिला बाथरूम में कैसे और क्यों गया? उन्होंने तथाकथित जंगलराज पर उंगली उठाने वाले नीतीश कुमार से इन सवालों पर चुप्पी तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में गार्डो के द्वारा छेड़खानी किया जाना, क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलराज को प्रमाणित कर सुशासन को दर्शाता है? उन्होंने राजद की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत मांग किया कि पीड़िता को अविलंब न्याय दिया जाए और दोषी गार्ड की जांच कर स्पीडी ट्रायल के तहत उन्हें फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने पीड़िता के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजद ऐसे शोषित व पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़ा है, उनको न्याय दिलाने का काम राजद हर सूरत में करेगी।


