January 24, 2026

पीएमसीएच और एनएमसीएच में कोरोना योद्धाओं को सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क वितरित किये गये

फुलवारी/पटना। कोरोना से लड़ रहे नर्सिंग आफिसर्स व अन्य के बीच पटना एम्स के कॉलेज आफ नर्सिंग की टीम ने सुरक्षात्मक किट का वितरण किया। कोरोना महामारी के मध्य “ट्रैंड नर्सेज एसोसिएशन आफ इंडिया” की बिहार शाखा के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल आफ कॉलेज आफ नर्सिंग एम्स, पटना के रतिस नायर ने बताया कि उनके नेतृत्व में बिहार शाखा की टीम ने पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 महामारी में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग आफिसर्स व अन्य कोरोना योद्धाओं के बीच उनकी सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क वितरित कराया है। इस मौके पर पीएमसीएच की नर्सिंग अधीक्षक रेणु और एनएमसीएच की नर्सिंग अधीक्षक सुशीला ने मास्क वितरण के लिए टीम का धन्यवाद किया। टीएनएआई की उपाध्यक्ष ऊषा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना योद्धाओं को मास्क वितरित किया जा रहा है। एजुकेटर संगीता सिंह ने कोरोना महामारी में मास्क की जरूरत एवं उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान टीम के अन्य सदस्यों में कोटी स्वरियम्मा, इरशाद खान, अनीसा, रंनिस लॉरेंस, इंद्रजीत सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed