January 24, 2026

पिछले 5 वर्षों से कागजों पर पानी पिलाने वालों को लोग पिलायेंगे पानी : उपमहापौर

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। नगर निगम वार्ड एक में जेबीजे संगठन के स्थानीय युवा और अभिभावकों ने जलसंकट की स्थिति से उपमहापौर सह भागलपुर विधानसभा के युवा समाजसेवी राजेश वर्मा को अवगत कराया। श्री वर्मा ने इस पर त्वरित ध्यानाकृष्ट करते हुए उन युवाओं और अभिभावकों के साथ मंगलवार को एक बैठक की और इस स्थिति-परिस्थिति से पूरी तरह अवगत हुए। बैठक के दौरान युवाओं और स्थानीय अभिभावकों के द्वारा एक प्याऊ की मांग रखी गई, जिसकी जरूरत को देखते हुए डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने एक सप्ताह के अंदर बोरिंग का कार्य शुरू कराने का वचन दिया। श्री वर्मा स्थानीय लोगों की बातें सुनकर वहां के दुख और दर्द पर हैरान होते हुए चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि
पिछले 5 वर्षों से भागलपुर में हर घर नल-जल योजना के लिए कार्य चल रहा है पर न तो अब तक कार्य पूर्ण हुआ और न हर घर में नल का जल ही आ पाया है, क्योंकि हमारा भागलपुर ‘स्मार्ट सिटी’ में आता है और सभी काम कागजों में स्मार्ट तरीके से किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि भागलपुर की जनता हर वर्ष पानी के लिए परेशान होती है। पहले पैन इंडिया ने शहर के लोगों को अपने सुस्त कार्यप्रणाली से 3 साल पेन यानी दर्द दिया फिर 2 साल से अफसरों, पदाधिकारियों और बड़े जनप्रतिनिधियों के कागजी रवैयों एवं झूठे आश्वासन की वजह से लोगों का दर्द बढ़ता जा रहा है।

You may have missed