पालीगंज : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरा जख्मी
पालीगंज। पटना जिला के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र के महाबलीपुर गांव के काली मंदिर पास एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को एक तेजगति से जा रही अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें एक युवक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको इलाज के पटना के पीएमसीएच अस्पताल मे भर्ती किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार मृतक युवक 25 वर्षीय सोनू कुमार यादव की पहचान अरवल जिले के चौरम थाने क्षेत्र अलावल चक गांव के रूप में हुई। जबकि दूसरा जख्मी युवक 25 वर्षीय गुड्डू कुमार भेड़हरिया इंग्लिस गांव का बताया जाता है। मृतक युवक सोनू कुमार के परिजनों ने बताया कि वह आज ही मोटर साइकिल से भेड़हरिया इंग्लिस अपने मामा के यहां आया था। वहां कुछ देर रहने के बाद अपने ममेरे भाई गुड्डू कुमार के साथ भाई के ससुराल महाबलीपुर बाजार जा रहा था कि इसी बीच एक तेजगति से जा रही अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।

जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद तत्काल दोनों जख्मी युवकों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज लाया। इस बीच एक युवक सोनू कुमार की अस्पताल आते-आते मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया। जिसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के अनुमंडल अस्पताल भेज मामले की जांच मे जुटी है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

